25 Important Medieval History MCQ in Hindi

 

                                        GK Test Adda


25 Important Medieval History MCQ in Hindi 

Q.1: निम्नलिखित में से किस तोमर शासक को दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है ?

a) अनंगपाल

b) वज़ात

c) रुदाने

d) देवराज

Ans:- a) अनंगपाल

Q.2: मुहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. सन् में सिंध पर विजय प्राप्त की थी ?

a) 712 ई.

b) 812 ई.

c) 912 ई.

d) 1012 ई.

Ans:- a) 712 ई.

Q.3: महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था ?

a) बेलूर

b) हलेबिड

c) सोमनाथ

d) कोणार्क

Ans: -c) सोमनाथ

Q.4: तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ?

a) महमूद गजनवी

b) कुतुबुद्दीन ऐबक

c) मुहम्मद गोरी

d) अलाउद्दीन खिलजी

Ans:- c) मुहम्मद गोरी

Q.5: मुहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में से किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था ?

a) नसीरुद्दीन

b) इल्तुतमिश

c) कुतुबुद्दीन ऐबक

d) मलिक काफूर

Ans; -c) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.6: निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था?

a) पृथ्वीराज तृतीय

b) बघेल भीम

c) जयचन्द्र

d) कुमारपाल

Ans:- b) बघेल भीम

Q.7: निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ?

(A) पैगम्बर मुहम्मद का जन्म

(B) भारत में गुप्त राजवंश का उदय

(C) रोमन कोलोसियम का पूरा होना

(D) पीटर महान, रूस का ज़ार बना

a) (C), (B), (A), (D)

b) (A), (C), (D), (B)

c) (B), (D), (C), (A)

d) (D), (A), (C), (B)

Ans:- a) (C), (B), (A), (D)

सल्तनत काल : Medieval History MCQ in Hindi

Q.8: ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?

a) कुतुबुद्दीन ऐबक

b) अलाउद्दीन खिलजी

c) इल्तुतमिश

d) मोहम्मद आदिलशाह

Ans:- a) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.9: दिल्ली का वह सुल्तान कौन था, जिसकी मृत्यु पोलो खेलते हुए हुई थी ?

a) कुतुबुद्दीन ऐबक

b) अलाउद्दीन खिलजी

c) फिरोजशाह तुगलक

d) गियासुद्दीन तुगलक

Ans:- a) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.10: दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?

a) नसिरुद्दीन

b) कुतुबुद्दीन ऐबक

c) बहराम शाह

d) अराम शाह

Ans:- a) नसिरुद्दीन

Q.11: चंगेज़ खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?

a) कुतुबुद्दीन ऐबक

b) इल्तुतमिश

c) बलबन

d) नसीरुद्दीन खुसरो

Ans: -b) इल्तुतमिश

Q.12: प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ?

a) अलाउद्दीन खिलजी

b) इल्तुतमिश

c) फिरोज तुगलक

d) बलबन

Ans: -d) बलबन

Q.13: निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी जिसने दिल्ली पर शासन किया ?

a) रजिया सुल्तान

b) चाँद बीबी

c) मेहरुन्निशा

d) हजरत महल

Ans:- a) रजिया सुल्तान

Q.14: वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?

a) गुलाम तथा लोदी

b) सैय्यद तथा लोदी

c) गुलाम तथा तुगलक

d) तुगलक तथा लोदी

Ans:- c) गुलाम तथा तुगलक

Q.15: दिल्ली के किस सुल्तान ने एक रोजगार विभाग, एक दान विभाग और एक परोपकारी चिकित्सालय की स्थापना की ?

a) फिरोज तुगलक

b) मोहम्मद तुगलक

c) अलाउद्दीन खिलजी

d) बलबन

Ans:- a) फिरोज तुगलक

Q.16: किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

a) बलबन

b) अलाउद्दीन खिलजी

c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

d) फिरोज तुगलक

Ans:- b) अलाउद्दीन खिलजी

Q.17: मलिक काफूर ‘जनरल’ था-

a) सिकन्दर लोदी का

b) कुतुबुद्दीन ऐबक का

c) अलाउद्दीन खिलजी का

d) हुमायूं का

Ans:- c) अलाउद्दीन खिलजी का

25 Medieval History MCQ in Hindi 

Q.18: निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने

b) जलालूद्दीन खिलजी ने

c) गयासुद्दीन ने

d) अलाउद्दीन खिलजी ने

Ans:- d) अलाउद्दीन खिलजी ने

Q.19: बाज़ार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी :

a) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

b) इल्तुतमिश द्वारा

c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

d) गयासुद्दीन द्वारा

Ans:- c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

Q.20: दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसे इतिहासकारों ने ‘विरोधाभासों का मिश्रण’ बताया ?

a) बलबन

b) इब्राहिम लोदी

c) अलाउद्दीन खिलजी

d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans:- d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Q.21: मुहम्मद-बिन-तुगलक निपुण था –

a) कला में

b) संगीत में

c) सुलेखन में

d) दर्शन में

Ans:- d) दर्शन में

Q.22: कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंतत: पुनर्निर्माण किया गया था?

a) बलबन द्वारा

b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा

c) सिकंदर लोदी द्वारा

d) फ़िरोज़ तुगलक द्वारा

Ans:- d) फ़िरोज़ तुगलक द्वारा

Q.23: नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :

1. खिलजी

2. तुगलक

3. सैय्यद

4. गुलाम

(a) 4, 1, 3, 2

(b) 1, 4, 2, 3

(c) 1, 2, 3, 4

(d) 4, 1, 2, 3

Ans:- (d) 4, 1, 2, 3

Q.24: इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?

a) इल्तुतमिश

b) अलाउद्दीन खिलजी

c) मुहम्मद बिन तुगलक

d) बलबन

Ans:- c) मुहम्मद बिन तुगलक

Q.25: लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

a) बहलोल लोदी

b) इब्राहिम लोदी

c) दौलत खां लोदी

d) सिकन्दर लोदी

Ans:- b) इब्राहिम लोदी

25 Medieval History MCQ in Hindi 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ