Kendra Sarkar Ki Pramukh Yojnayen (केंद्र सरकार की योजनायें)

 



          

            आज का यह ब्लॉग आपके आगामी परीक्षाओं में काफी लाभदायक होने वाला है क्यूंकि ये एक ऐसा टॉपिक है जहाँ से प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल आने के सम्भावना ज्यादा होती है । आज का यह टॉपिक है सरकार द्वारा चलायी गयी सरकारी योजना के बारे में जो की सरकारी परीक्षा में काफी पूछे जाने वाला सवाल है तो शुरु करते है केंद्र सरकार की प्रमुख योजनायें एवं उनकी लागू तिथि । यह टॉपिक प्रारंभिक परीक्षा एवं मेंस परीक्षा दोनों के लिए लाभदायक है । इन योजनाओं का चार्ट ये है :-

योजनायें

प्रारंभ तिथि

नमामि गंगे

जून 2014

जन धन योजना

28 अगस्त 2014

मेक इन इंडिया

25 सितम्बर 2014

स्वच्छ भारत मिशन

2 अक्टूबर 2014

हृदय योजना

21जनवरी 2015

बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ

22 जनवरी 2015

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

08 अप्रैल 2015

उजाला योजना

2015

अटल पेंशन योजना

09 मई 2015

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

09 मई 2015

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

09 मई 2015

स्मार्ट सिटी परियोजना

25 जून 2015

अमृत (AMRUT) योजना

25जून 2015

डिजिटल इंडिया मिशन

01 जुलाई 2015

स्टार्ट अप इंडिया

16 जनवरी 2016

PM फसल बीमा योजना

18 फरवरी 2016

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

01 मई 2016

उड़ान (UDAN)

27 अप्रैल 2017

सम्पदा योजना (SAMPADA)

03 मई  2017

सौभाग्य योजना

25 सितम्बर 2017

वन धन योजना

14 अप्रैल 2018

समग्र शिक्षा अभियान

01 अप्रैल 2018

पीएम आशा (PM-AASHA)

12 सितम्बर 2018

आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

23 सितम्बर 2018

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना

फरबरी 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN)

24 फरबरी 2019

उज्ज्वला – 2.0 योजना

10 अगस्त 2021

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

27 सितम्बर 2021

पीएम गतिशक्ति नेशनल प्लान

13 अक्टूबर 2021

अग्निपथ योजना

14 जून 2022

नमस्ते योजना

अगस्त 2022

मिशन LiFE

20 अक्टूबर 2022

अमृत धरोहर योजना

जून 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना

17 सितम्बर 2023

PM जनमत योजना

15 नवम्बर 2023

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

22 जनवरी 2024

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

13 फरवरी 2024


कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का विवरण :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

            प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को एक नई सौगात देते हुए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने वाली योजना ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को लांच किया । इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत 1 करोड़ परिवारों को छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली मिलेगी। इससे गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा और भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।

PM जनमत योजना

            पीएम-जनमन एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना है। यह योजना (केंद्रीय क्षेत्र तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के एकीकरण) जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों एवं PVTG समुदायों के सहयोग से कार्यान्वित की जाएगी। यह योजना 9 संबंधित मंत्रालयों द्वारा देख-रेख किये जाने वाले 11 महत्त्वपूर्ण कार्यप्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो PVTG वाले गाँवों में मौजूदा योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगी। इसमें पीएम-आवास योजना के तहत सुरक्षित आवासस्वच्छ पेयजल तक पहुँच, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, पोषण, सड़क एवं दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्थायी आजीविका के अवसर सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना

          पीएम विश्वकर्मा’ नामक इस नई योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि ‘विश्वकर्मा’ को घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एकीकृत किया जाए। इसकी घोषणा 1 फरवरी, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में की गई। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर, 2023 को शुरू की गई।

अमृत धरोहर योजना

            इस योजना का उद्देश्य आर्द्रभूमियों के इष्टतम उपयोग को बढ़ावा देकर उनका संरक्षण करना है। योजना को अगले तीन साल में लागू किया जाएगा। यह योजना इको-टूरिज्म और कार्बन स्टॉक को बढ़ाएगी, और स्थानीय समुदायों को उनकी आय सृजन में भी मदद करेगी।

2030 सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह योजना आवश्यक है। इन लक्ष्यों को भारत ने 2015 में संयुक्त राष्ट्र के अन्य सदस्यों के साथ अपनाया था। SDGs का उद्देश्य शांति और समृद्धि प्रदान करना है। अमृत ​​धरोहर योजना भारत को SDGs लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।

 

 

मिशन LiFE

            मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत स्तर पर और सामुदायिक स्तर पर उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है। पीएम मोदी के मुताबिक, LiFE का मकसद एक ऐसी लाइफस्टाइल अपनाना है, जो हमारी धरती के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। ऐसी लाइफस्टाइल जीने वालों को 'प्रो-प्लैनेट पीपुल' कहा जाता है।  मोदी ने कहा था- ‘मिशन लाइफ’ अतीत से सीखता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।

नमस्ते योजना

यह योजना आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs and the Ministry of Social Justice & Empowerment- MoSJE) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की जा रही है, इसका उद्देश्य असुरक्षित सीवर तथा सेप्टिक टैंक सफाई प्रथाओं को खत्म करना है।

उद्देश्य:
भारत में स्वच्छता/सफाई संबंधी कार्यों में होने वाली मौतों को शून्य करना।

स्वच्छता के सभी कार्य कुशल श्रमिकों द्वारा कराना।

कोई भी सफाई कर्मचारी मानव मल के सीधे संपर्क में न आए।

स्वच्छता कर्मचारियों को स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups- SHG) में शामिल करना और स्वच्छता उद्यमों को चलाने हेतु सशक्त बनाना।

सुरक्षित स्वच्छता कार्य के प्रवर्तन और निगरानी को सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय, राज्य एवं शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तरों पर पर्यवेक्षी तथा निगरानी प्रणाली को मज़बूत करना।

स्वच्छता सेवा चाहने वालों (व्यक्तियों और संस्थानों) को पंजीकृत और कुशल स्वच्छता श्रमिकों से सेवाएँ लेने हेतु जागरूकता बढ़ाना।

आशा करते है की ये जानकारी पंसंद आयी होगी और भी नयी और अच्छी जानकारी के लिए आप अपने ईमेल से वेरीफाई कर लें ताकि सारी जानकारी सही समय पर मिल पाए 

Videos देखने के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर लें 

Clear Selection

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ