JULY 2024's MOST IMPORTANT CURRENT AFFAIRS

 Most Important Current Affairs of July 2024






इस आर्टिकल में हम आपसे जुलाई 2024 माह के महत्वपूर्ण समसामयिक प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जो की कही न कही आपके परीक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन का भी काम करेगा तो आयेया देखते है की वे कौन से करंट अफेयर्स है जो की महत्वपूर्ण है .

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार 
(b) असम 
(c) मेघालय 
(d) गुजरात      
उत्तर:- (b) असम

पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है. इसे लिस्ट में इसके नामांकन के एक दशक से अधिक समय बाद शामिल किया गया है. यह लगभग 700 साल पुराने ये मोइदम्स ईंट, पत्थर का खोखला तहखाना हैं और इनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं.  

सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में कितने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है?
(a) 15,000 
(b) 20,000 
(c) 25,000 
(d) 30,000 
उत्तर:-(c) 25,000

भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा किस बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) विशाखापत्तनम बंदरगाह
(c) कामराजार बंदरगाह
(d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह 
उत्तर:-(d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह 

हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
(a) 81वां 
(b) 82वां 
(c) 83वां 
(d) 84वां 
उत्तर:-(b) 82वां

हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत ने 82वां रैंक हासिल किया है. भारतीय नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते है. यूके स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंक जारी की है. रैंकिंग में में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 195 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्राप्त है.   

भारतीय नौसेना के लिए त्रिपुट श्रेणी के दो उन्नत जहाजों का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 

Current Affairs of July 2024


अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौन सा होगा?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) आइजोल
(d) ईटानगर
उत्तर:-(c) आइजोल

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में निम्न में से किसे फिर से चुना गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर 
(b) अभिनव बिंद्रा 
(c) नीता अंबानी 
(d) अमिताभ बच्चन
उत्तर:-(c) नीता अंबानी

मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है?
(a) ₹12 लाख 
(b) ₹15 लाख 
(c) ₹20 लाख 
(d) ₹22 लाख 
उत्तर:-(c) ₹20 लाख 

हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है?
(a) हार्दिक पंड्या 
(b) रोहित शर्मा 
(c) सूर्यकुमार यादव 
(d) शुभमन गिल 
उत्तर:- (c) सूर्यकुमार यादव 

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
(a) जॉर्जिया मेलोनी
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन 
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन

महिला एशिया कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) श्रीलंका 
(d) बांग्लादेश 
उत्तर:-(c) श्रीलंका 

डीएमआरसी ने किस देश के सहयोग से ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) जापान 
(b) फ्रांस 
(c) जर्मनी
(d) यूएसए
उत्तर:- (a) जापान

हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान 
(c) बिहार 
(d) उत्तर प्रदेश  
उत्तर:-(a) हरियाणा

विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता?
(a) राहुल सिन्हा 
(b) शौर्य बावा 
(c) कुश कुमार 
(d) पंकज अडवाणी 
उत्तर:- (b) शौर्य बावा

हाल ही में चर्चा में रही 'कीर्ति' पहल किस मंत्रालय की पहल है?
(a) खेल मंत्रालय 
(b) विदेश मंत्रालय 
(c) रक्षा मंत्रालय  
(d) शिक्षा मंत्रालय 
उत्तर:-(a) खेल मंत्रालय 
खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति)
KRITI - Khelo  India Rising Tallent Identification 

Current Affairs of July 2024


हाल ही में किस राज्य में 'लड़का भाऊ' योजना शुरू की गयी है?
(a) महाराष्ट्र 
(b) गुजरात 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) राजस्थान  
उत्तर:-(a) महाराष्ट्र 
इस योजना के तहत, 12वीं पास प्रशिक्षु को 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारक को 8,000 रुपये और स्नातक डिग्री वाले को 10,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. 

 हाल ही में नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसके उपाध्यक्ष कौन है?
(a) अमिताभ कान्त
(b) सुमन के बेरी 
(c) रघुराम राजन 
(d) शक्तिकांत दास
उत्तर:-(b) सुमन के बेरी

 यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से किसे चुना गया है?
(a) गीता गोपीनाथ 
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) रोबर्टा मेत्सोला 
(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर:-(c) रोबर्टा मेत्सोला

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन थे ?
(a) पीवी सिंधु
(b) गगन नारंग
(c) शरथ कमल 
(d) a और c दोनों  
उत्तर:-(d) a और c दोनों    
 वहीं ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम की जगह ली. 

हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) रूस 
(b) फ्रांस 
(c) स्पेन 
(d) यूक्रेन 
उत्तर:-(a) रूस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी को कुछ महीने पहले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से भी  सम्मानित किया गया था.

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?
(a) बिहार 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) राजस्थान 
उत्तर:-(c) उत्तर प्रदेश

इसका उद्देश्य हर घर को सौर समाधान के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करना है. इस मिशन की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गयी है. 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एमएस धोनी 
(b) आशीष नेहरा 
(c) युवराज सिंह 
(d) गौतम गंभीर
उत्तर:-(d) गौतम गंभीर 

साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) महाराष्ट्र 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) राजस्थान   
उत्तर:-(a) महाराष्ट्र 

Current Affairs of July 2024


किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन 
(b) अभिनव सिन्हा 
(c) नृपेन्द्र मिश्रा 
(d) गीता गोपीनाथ 
उत्तर:-(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन 

क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?
(a) भूटान 
(b) बांग्लादेश 
(c) पाकिस्तान 
(d) ईरान
उत्तर:- (b) बांग्लादेश 

क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश को समूह के पांचवें सदस्य देश के रूप में शामिल कर लिया है. इससे पहले इस समूह में भारत, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव शामिल थे. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की स्थापना साल 2020 में की गयी थी.

भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों के लिए किसके साथ भागीदारी की है?
(a) बीपीसीएल
(b) रिलायंस इंडस्ट्री 
(c) एचपीसीएल 
(d) आईओसीएल 
उत्तर:-(a) बीपीसीएल

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक '24 से लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक तक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ ऑफिसियल प्रिंसिपल पार्टनर के रूप में समझौता किया है. आईओए की अध्यक्ष पी.टी उषा ने इस पार्टनरशिप के लिए बीपीसीएल को धन्यवाद दिया है.

'जीवन समर्थ' पहल हाल ही में किस संस्था ने शुरू की है?
(a) नीति आयोग 
(b) विदेश मंत्रालय 
(c) एलआईसी 
(d) शिक्षा मंत्रालय 
उत्तर:-(c) एलआईसी 

ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?
(a) कंजर्वेटिव पार्टी 
(b) लेबर पार्टी 
(c) ग्रीन पार्टी
(d) लिबरल डेमोक्रेट
उत्तर:-(b) लेबर पार्टी

लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए है। 

किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में निर्माण पोर्टल लांच किया है?
(a) जी किशन रेड्डी 
(b) अश्विनी वैष्णव 
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया 
(d) चिराग पासवान
उत्तर:-(a) जी किशन रेड्डी 

केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने हाल ही में “राष्ट्रीय सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों की मदद के लिए 'निर्माण' पोर्टल लांच किया है. इसके पहल के तहत योग्य यूपीएससी उम्मीदवारों को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी. यह उन उम्मीदवारों को प्रदान किया जायेगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला या थर्ड जेंडर से संबंधित हैं. 

डिक शूफ़ हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
(a) नीदरलैंड 
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल 
(d) इटली 
उत्तर:-(a) नीदरलैंड 

नीदरलैंड के पूर्व ख़ुफ़िया प्रमुख डिक शूफ़ (Dick Schoof) ने हाल ही में देश के नए पीएम के रूप में शपथ ली है.     67 वर्षीय शूफ़ ने मार्क रुटे का स्थान लिया है जिन्हें हाल ही में नाटो का अगला महासचिव बनाया गया है. 

भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' शुरू किया है?
(a) थाईलैंड
(b) बहरीन 
(c) वियतनाम 
(d) मंगोलिया 
उत्तर:-(d) मंगोलिया
 
भारतीय सेना और मंगोलियाई सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' (Nomadic Elephant) के 16वें संस्करण की शुरुआत 3 जुलाई से उमरोई, मेघालय में हुई. इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है. 

शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बीजिंग 
(b) अस्ताना
(c) मास्को 
(d) नई दिल्ली
उत्तर:-(b) अस्ताना

भारत ने रुद्रम -1 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मारक मिसाइल है?
(a) सतह से सतह  
(b) हवा से सतह 
(c) हवा से हवा 
(d) a और b दोनों 
उत्तर:-(b) हवा से सतह

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल, रुद्रम -1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसे भारतीय वायु सेना के लिए तैयार किया गया है. यह वायुसेना के सुखोई-30MKI फाइटर जेट के साथ एकीकृत है, जो लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है. 

इस ब्लॉग में आपको हमने जुलाई 2024 के महत्वपूर्ण करंट के बारे में बताया है जो की आपके आगामी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ