Most Important Current Affairs of July 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम क्या है?
(a) 'करें योग रहे निरोग'
(b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'
(c) 'योग में युवा योगदान'
(d) 'समाज के लिए योग'
उत्तर:-(b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है.साल 2024 का थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" (Yoga for Self and Society) है.
पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के जैवलिन इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) जूलियन वेबर
(b) नीरज चोपड़ा
(c) एंडरसन पीटर्स
(d) विक्रांत मलिक
उत्तर:-(b) नीरज चोपड़ा
Current Affairs of June 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर:-(a) बिहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए. यह परिसर एक 'नेट ज़ीरो' हरित परिसर है. इस परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक खंड हैं.
टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) अक्षर पटेल
(b) आदिल रशीद
(c) एडम जम्पा
(d) संदीप लामिछाने
उत्तर:-(d) संदीप लामिछाने
संदीप ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये. सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 53 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये थे.
हाल ही में लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ओम बिड़ला
(b) भर्तृहरि महताब
(c) राजनाथ सिंह
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर:-(b) भर्तृहरि महताब
पीएम नरेंद्र मोदी किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के तहत कार्यक्रम में भाग लिया?
(a) वाराणसी
(b) श्रीनगर
(c) भोपाल
(d) चेन्नई
उत्तर:-(b) श्रीनगर
संयुक्त राष्ट्र की किस संस्था ने ब्रिटिश अभिनेता थियो जेम्स को ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है?
(a) यूनेस्को
(b) यूएनएचसीआर
(c) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन
(d) आईएमएफ
उत्तर:-(b) यूएनएचसीआर
संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख संस्था यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) ने ब्रिटिश अभिनेता थियो जेम्स को अपना ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है. यूएनएचसीआर ने बताया कि टेलीविजन श्रृंखला "द जेंटलमेन" और "द व्हाइट लोटस" में अभिनय करने वाले जेम्स ने 2016 से यूएनएचसीआर का समर्थन किया है, और इसके संबंध में उन्होंने और ग्रीस, फ्रांस और जॉर्डन की यात्रा भी की है.
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है?
(a) झेलम
(b) चिनाब
(c) सिंधु
(d) सतलज
उत्तर:-(b) चिनाब
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि संगलदान-रियासी ट्रेन (Sangaldan-Reasi train) का पहला ट्रायल रन पूरा हो गया है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब को पार करने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह पुल जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में चिनाब (Chenab) नदी के ऊपर 359 मीटर (लगभग 109 फीट) ऊपर बनाया गया था, और एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर ऊंचा है.
Current Affairs of June 2024
एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया?
(a) नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा
(b) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का
(c) लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(b) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का
अजीत डोभाल किस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति हैं?
(a) भारत के महाधिवक्ता
(b) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव
उत्तर:-(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा
(c) प्रमोद तिवारी
(d) अभय कुमार सिन्हा
उत्तर:-(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा
'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अभिषेक सिंह
(c) प्रवीण कुमार
(d) अभिमन्यु रामचंद्रन
उत्तर:-(c) प्रवीण कुमार
ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 120
(b) 123
(c) 127
(d) 129
उत्तर:-(d) 129
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है.
पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
उत्तर:-(a) अरुणाचल प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मंगल ग्रह पर स्थित एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा है?
(a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल
(b) सी. वी रमन
(c)सत्येंद्र नाथ बोस
(d) विक्रम साराभाई
उत्तर:- (a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल
हाल ही में किसके द्वारा कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया?
(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) यूनेस्को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(b) वर्ल्ड बैंक
भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मनोज पांडे
(b) अनिल चौहान
(c) हरप्रीत सिंह
(d) उपेन्द्र द्विवेदी
उत्तर:-(d) उपेन्द्र द्विवेदी
Current Affairs of June 2024
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) धर्मेन्द्र प्रधान
(b) मोहन चरण माझी
(c) नवीन पटनायक
(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
उत्तर:-(b) मोहन चरण माझी
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) चंद्रबाबू नायडू
(b) पवन कल्याण
(c) नारा लोकेश
(d) डी राजा
उत्तर:-(a) चंद्रबाबू नायडू
0 टिप्पणियाँ