JUNE 2024's MOST IMPORTANT CURRENT AFFAIRS

 Most Important Current Affairs of July 2024



इस आर्टिकल में हम आपसे जून 2024 माह के महत्वपूर्ण समसामयिक प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जो की कही न कही आपके परीक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन का भी काम करेगा तो आयेया देखते है की वे कौन से करंट अफेयर्स है जो की महत्वपूर्ण है .

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम क्या है?

 (a) 'करें योग रहे निरोग'

(b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'

(c) 'योग में युवा योगदान'

(d) 'समाज के लिए योग'

उत्तर:-(b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है.साल 2024 का थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" (Yoga for Self and Society) है.


पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के जैवलिन इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?

(a) जूलियन वेबर

(b) नीरज चोपड़ा  

(c) एंडरसन पीटर्स

(d) विक्रांत मलिक

उत्तर:-(b) नीरज चोपड़ा 

Current Affairs of June 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया?

(a) बिहार   

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) कर्नाटक 

उत्तर:-(a) बिहार   


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए. यह परिसर एक 'नेट ज़ीरो' हरित परिसर है. इस परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक खंड हैं.


टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है?

(a) अक्षर पटेल 

(b) आदिल रशीद

(c) एडम जम्पा 

(d) संदीप लामिछाने

उत्तर:-(d) संदीप लामिछाने


संदीप ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये. सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 53 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये थे. 


हाल ही में लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) ओम बिड़ला 

(b) भर्तृहरि महताब 

(c) राजनाथ सिंह 

(d) रामनाथ कोविंद 

उत्तर:-(b) भर्तृहरि महताब 


पीएम नरेंद्र मोदी किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के तहत कार्यक्रम में भाग लिया?

(a) वाराणसी

(b) श्रीनगर

(c) भोपाल 

(d) चेन्नई 

उत्तर:-(b) श्रीनगर


संयुक्त राष्ट्र की किस संस्था ने ब्रिटिश अभिनेता थियो जेम्स को ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है? 

(a) यूनेस्को 

(b) यूएनएचसीआर

(c) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन  

(d) आईएमएफ 

उत्तर:-(b) यूएनएचसीआर


संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख संस्था यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) ने ब्रिटिश अभिनेता थियो जेम्स को अपना ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है. यूएनएचसीआर ने बताया कि टेलीविजन श्रृंखला "द जेंटलमेन" और "द व्हाइट लोटस" में अभिनय करने वाले जेम्स ने 2016 से यूएनएचसीआर का समर्थन किया है, और इसके संबंध में उन्होंने और ग्रीस, फ्रांस और जॉर्डन की यात्रा भी की है. 


दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है?  

(a) झेलम 

(b) चिनाब 

(c) सिंधु 

(d) सतलज 

उत्तर:-(b) चिनाब

 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि संगलदान-रियासी ट्रेन (Sangaldan-Reasi train) का पहला ट्रायल रन पूरा हो गया है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब को पार करने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह पुल जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में चिनाब (Chenab) नदी के ऊपर 359 मीटर (लगभग 109 फीट) ऊपर बनाया गया था, और एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर ऊंचा है. 

Current Affairs of June 2024

एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया?

(a) नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा

(b) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का

(c) लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(b) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का


अजीत डोभाल किस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति हैं?

(a) भारत के महाधिवक्ता 

(b) नीति आयोग के उपाध्यक्ष 

(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

(d) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

उत्तर:-(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार


किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है?

(a) नृपेन्द्र मिश्रा  

(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा 

(c) प्रमोद तिवारी

(d) अभय कुमार सिन्हा  

उत्तर:-(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा 


'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है?

(a) राजीव कुमार 

(b) अभिषेक सिंह 

(c) प्रवीण कुमार 

(d) अभिमन्यु रामचंद्रन 

उत्तर:-(c) प्रवीण कुमार 


ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?

(a) 120

(b) 123

(c) 127

(d) 129

उत्तर:-(d) 129


विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है. 


पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?

(a) अरुणाचल प्रदेश 

(b) मेघालय 

(c) सिक्किम 

(d) त्रिपुरा 

उत्तर:-(a) अरुणाचल प्रदेश


अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मंगल ग्रह पर स्थित एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा है?

(a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल 

(b) सी. वी रमन 

(c)सत्येंद्र नाथ बोस

(d) विक्रम साराभाई 

उत्तर:- (a) प्रोफेसर देवेन्द्र लाल


हाल ही में किसके द्वारा कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया?

(a) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

(b) वर्ल्ड बैंक 

(c) यूनेस्को

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(b) वर्ल्ड बैंक 


भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?

(a) मनोज पांडे

(b) अनिल चौहान 

(c) हरप्रीत सिंह 

(d) उपेन्द्र द्विवेदी 

उत्तर:-(d) उपेन्द्र द्विवेदी 

Current Affairs of June 2024

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(a) धर्मेन्द्र प्रधान 

(b) मोहन चरण माझी

(c) नवीन पटनायक 

(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर 

उत्तर:-(b) मोहन चरण माझी


आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(a) चंद्रबाबू नायडू  

(b) पवन कल्याण 

(c) नारा लोकेश

(d) डी राजा 

उत्तर:-(a) चंद्रबाबू नायडू  

हाल ही में किस राज्य के दो वेटलैंड को 'रामसर साइट्स' की लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) बिहार 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) मध्य प्रदेश  
(d) राजस्थान 
उत्तर:-(a) बिहार 

भारत ने रामसर सम्मेलन के तहत नागी (Nagi) और नकटी (Nakti) पक्षी अभयारण्यों को अंतरराष्ट्रीय महत्व के अपने नए आर्द्रभूमि घोषित किया है. ये आर्द्रभूमि क्षेत्र, बिहार के जमुई जिले में झाझा वन क्षेत्र के भीतर स्थित हैं. इसके साथ ही भारत में 'रामसर साइट्स' की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. भारत अब रामसर साइटों के मामले में चीन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर  पहुंच गया है. यूके 175 साइट्स के साथ टॉप पर है.

हाल ही में किस राज्य में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल 
(b) असम 
(c) बिहार 
(d) सिक्किम 
उत्तर:-(d) सिक्किम 

भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने उत्तरी बंगाल और सिक्किम में कई "गो ग्रीन पहल" के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. साथ ही में पूर्वी सिक्किम के चांगगु में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह प्रोजेक्ट सेना की सद्भावना पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना है.

मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) नीति आयोग 
(b) गृह मंत्रालय
(c) सेबी 
(d) एसबीआई 
उत्तर:-(c) सेबी
 
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जटिल वित्तीय कार्यों को सरल बनाने के उद्देश्य से निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर केंद्रित मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' लॉन्च किया है. यह ऐप Google Play Store iOS App Store पर उपलब्ध है. सारथी ऐप का का पहला संस्करण जनवरी 2022 में लांच किया गया था. सेबी, भारत में प्रतिभूतियों और कमोडिटी बाजार के लिए नियामक संस्था है.

हाल ही में किस राज्य ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए विश्व बैंक से समझौता किया है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) बिहार 
(c) राजस्थान 
(d) हरियाणा  
उत्तर:-(d) हरियाणा

Current Affairs of June 2024

हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है?
(a) जापान 
(b) स्लोवेनिया
(c) पुर्तगाल 
(d) अर्जेंटीना
उत्तर:- (b) स्लोवेनिया

हाल ही में चर्चा में रही 'स्पर्श' सेवा किस मंत्रालय से सम्बंधित है?
(a) विदेश मंत्रालय 
(b) गृह मंत्रालय 
(c) रक्षा मंत्रालय 
(d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर:-(c) रक्षा मंत्रालय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा 
(b) विराट कोहली 
(c) बाबर आजम 
(d) जोस बटलर
उत्तर:-(a) रोहित शर्मा 

डीआरडीओ ने हाल ही में रुद्रएम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है?
(a) सतह से सतह 
(b) हवा से सतह 
(c) हवा से हवा 
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(b) हवा से सतह 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-I प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रएम-II (RudraM-II) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफल परीक्षण किया. रुद्र एम-II एक स्वदेशी रूप से विकसित ठोस ईंधन आधारित वायु-प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली है.

एएफसी महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत 
(b) जापान 
(c) मलेशिया 
(d) ऑस्ट्रेलिया 
उत्तर:-(d) ऑस्ट्रेलिया

 हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
(a) ज्योति रात्रे  
(b) सोनी कुमारी 
(c) आशालता सिन्हा
(d) अरुणिमा चौधरी 
उत्तर:-(a) ज्योति रात्रे

हाल ही में किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी 
(b) अशोक मोहंती 
(c) विवेक आर रंजन 
(d) चंद्रकांत आर नारायण
उत्तर:-(a) श्रीनिवास आर. कुलकर्णी 

जनरल टू लैम को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया?
(a) वियतनाम 
(b) केन्या 
(c) थाईलैंड
(d) मंगोलिया 
उत्तर:-(a) वियतनाम

हाल ही में आये चक्रवात 'रेमल' को किस देश द्वारा नामित किया गया है?
(a) बांग्लादेश 
(b) ओमान 
(c) पाकिस्तान 
(d) ईरान 
उत्तर:-(b) ओमान

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'रेमल' (Cyclone Remal), बंगाल की खाड़ी में पहला प्री-मानसून उष्णकटिबंधीय चक्रवात है. रेमल नाम, जिसका अर्थ अरबी में 'रेत' है. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण की मानक परंपरा के अनुसार, यह नाम ओमान द्वारा चुना गया था. 

हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) तेलंगाना 
(d) केरल 
उत्तर:-(c) तेलंगाना

हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली 
(b) न्यूयॉर्क
(c) वियना 
(d) पेरिस
उत्तर:- (c) वियना 

भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन 
(b) आईओसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) बीपीसीएल 
उत्तर:-(b) आईओसीएल

डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) डॉ. समीर वी कामत 
(b) ए के रस्तोगी 
(c) अभिनव जैन 
(d) एस सोमनाथ
उत्तर:-(a) डॉ. समीर वी कामत 

इस ब्लॉग में आपको हमने जून 2024 के महत्वपूर्ण करंट के बारे में बताया है जो की आपके आगामी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ