Most Important Current Affairs of August 2024
इस आर्टिकल में हम आपसे अगस्त 2024 माह के महत्वपूर्ण समसामयिक प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जो की कही न कही आपके परीक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन का भी काम करेगा तो आयेया देखते है की वे कौन से करंट अफेयर्स है जो की महत्वपूर्ण है .
भारतीय राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(a) सूर्या गांगुली
(b) नीलेश शाह
(c) कार्तिक वेंकटरमन
(d) अजय पूरी
उत्तर:- (c) कार्तिक वेंकटरमन
अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) मालदीव
उत्तर:- (b) बांग्लादेश
हाल ही में 'अनुभव पुरस्कार' किसके द्वारा प्रदान किया गया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग
(d) गृह मंत्रालय
उत्तर:- (c) पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग
मार्च 2015 में स्थापित अनुभव पोर्टल सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने अनुभव साझा करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करता है.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता?
(a) एथलेटीक्स
(b) निशानेबाजी
(c) तीरंदाजी
(d) भारोत्तोलन
उत्तर:- (b) निशानेबाजी
अवनि ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले कितने रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर:- (c) 8
रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया?
(a) रमेश कुमार सिन्हा
(b) सतीश कुमार
(c) विनोद यादव
(d) राजकुमार अवस्थी
उत्तर:-(b) सतीश कुमार
हाल ही में किस मंत्रालय ने SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर:-(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
यह एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करके महिलाओं के लिए कार्यस्थलों को सुरक्षित बनाना है.
40 Important Current Affairs of August 2024
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार की स्थापना किस मंत्रालय द्वारा की गई है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पर्यावरण मंत्रालय
(c) खान मंत्रालय
(d) ऊर्जा मंत्रालय
उत्तर:-(c) खान मंत्रालय
पेरिस पैरालंपिक्स2024 के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) देवेंद्र झाझरिया
(c) सुमित अंतिल
(d) मनीष नरवाल
उत्तर:-(c) सुमित अंतिल
हर साल सद्भावना दिवस किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सुषमा स्वराज
(c) राजीव गांधी
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर:-(c) राजीव गांधी
20 अगस्त को पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को हर साल सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. राजीव गांधी 1984 से 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री थे. यह दिवस एक समृद्ध, एकजुट और शांतिपूर्ण भारत के लिए उनके दृष्टिकोण की याद दिलाता है.
महाराष्ट्र के पहले 'सोलर विलेज' का उद्घाटन किस जिले में किया गया?
(a) सांगली
(b) सतारा
(c) सोलापुर
(d) कोल्हापुर
उत्तर:-(b) सतारा
सतारा जिले के पाटन तालुका में मन्याचिवाड़ी गांव महाराष्ट्र का पहला 'सौर गांव' बन गया है.
हाल ही में नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) गोविंद मोहन
(b) अजय कुमार भल्ला
(c) राजीव सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(a) गोविंद मोहन
Important Current Affairs of August 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के शेफ डी मिशन के रूप में किसे नामित किया गया?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) सत्य प्रकाश सांगवान
(c) राज्यवर्धन सिंह राठोर
(d) पीटी उषा
उत्तर:-(b) सत्य प्रकाश सांगवान
आगामी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश की जगह अब किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएई
उत्तर:-(d) यूएई
भारतीय नौसेना ने हाल ही में इंजीनियरिंग उपकरणों के लिए किसके साथ समझौता किया?
(a) रिलायंस पॉवर
(b) बीईएमएल लिमिटेड
(c) टेक महिंद्रा
(d) टाटा स्टील
उत्तर:-(b) बीईएमएल लिमिटेड
EOS-08 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किस संस्था ने लांच ?
(a) NASA
(b) JAXA
(c) ISRO
(d) IEA
उत्तर:- ISRO
साल 2026 शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन कहाँ होगा ?
(a) भारत
(b) इटली
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
उत्तर:- इटली
साल 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का आयोजन कहाँ होगा ?
(a) भारत
(b) इटली
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
उत्तर:- यूएसए
2030- शीतकालीन ओलंपिक -फ्रांस
2032-ग्रीष्मकालीन ओलंपिक -ऑस्ट्रेलिया
2034-शीतकालीन ओलंपिक -संयुक्त राज्य अमेरिका
ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?
(a) इसका सम्बन्ध श्रम और रोजगार मंत्रालय से है।
(b) योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2021 से की गयी तथा किसी श्रमिक की आंशिक विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये का मृत्यु बीमा और 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता का प्राविधान है
(c) असंगठित क्षेत्र के कामगार को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन का प्राविधान है।
(d) सभी कथन सत्य है।
उत्तर:- (d) सभी कथन सत्य है
ओलंपिक इतिहास में 300 या उससे अधिक गोल्ड जीतने वाला तीसरा देश कौन बन गया है ?
(a) रूस
(b) इटली
(c) यूएसए
(d) चीन
उत्तर:- चीन
प्रथम- अमेरिका (1100), द्वितीय- रूस (385 )
Important Current Affairs of August 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?
(a) योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गयी।
(b) मुद्रा योजना के तहत उद्यमियों को तीन प्रकार के लोन उपलब्ध कराये जाते है, जिसके तहत 'शिशु', 'किशोर' और 'तरुण' कैटेगरी है।
(c) इसके तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक के ऋण का प्राविधान किया जाता है।
(d) सभी सत्य कथन हैं।
उत्तर :- (d ) सभी सत्य कथन है
शिशु-<50,000 रुपये
किशोर-50,000 से 5 लाख तक
तरूण-5 लाख से 20 लाख तक
'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है ?
(a) इसका उद्देश्य पारंपरिक उपकरणों अपने हाथों या औजारों से कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है ।
(c) पंजीकरण और लाभ प्रति परिवार एक सदस्य ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
(d ) सभी कथन सत्य है।
उत्तर:- (d ) सभी कथन सत्य है।
Paris Olympics 2024 में भारत कितने पद जीतें है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d )11
उत्तर:-(b) 6
1 रजत और 5 कांस्य पदक
Important Current Affairs of August 2024
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को किस भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया?
(a) 50 किग्रा
(b) 53 किग्रा
(c) 57 किग्रा
(d) 62 किग्रा
उत्तर:- (a) 50 किग्रा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(a) खालिदा जिया
(b) मुहम्मद यूनुस
(c) शेख हसीना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-(b) मुहम्मद यूनुस
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) संतोष कुमार गंगवार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) के कैलाशनाथन
(d) आनंदीबेन पटेल
उत्तर:-(c) के कैलाशनाथन
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय कंपनी कौन सी है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) टाटा ग्रुप
(d) भारती एयरटेल
उत्तर:-(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
आरबीआई ने लगातार नौवीं बार है रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट कितनी है?
(a) 6.25%
(b) 6.50%
(c) 6.75%
(d) 7.00%
उत्तर:-(b) 6.50%
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, इस टीम के कप्तान कौन है?
(a) पी. आर. श्रीजेश
(b) हरमनप्रीत सिंह
(c) हार्दिक सिंह
(d) मनप्रीत सिंह
उत्तर:-(b) हरमनप्रीत सिंह
केन्द्र सरकार ने हाल ही में किन दो राज्यों में नए मोर अभयारण्य स्थापित किये है?
(a) असम और केरल
(b) कर्नाटक और केरल
(c) केरल और तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
उत्तर:-(b) कर्नाटक और केरल
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने हाल ही में कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलननुअर को मोर अभयारण्य घोषित किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 5 लाख
(d) 6 लाख
उत्तर:-(c) 5 लाख
ग्लोबल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 7वां
(b) 8वां
(c) 9वां
(d) 10वां
उत्तर:-(b) 8वां
आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जापान
(b) थाईलैंड
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
उत्तर:-(d) भारत
इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) समझौते के तहत तीन आपूर्ति श्रृंखला निकायों की स्थापना की है. भारत को आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रीति सूदन
(b) अजय कुमार सिन्हा
(c) सैयद अकबरुद्दीन
(d) स्तुति सिंह
उत्तर:-(a) प्रीति सूदन
किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल लॉन्च किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) पीयूष गोयल
(d) धर्मेन्द्र प्रधान
उत्तर:-(d) धर्मेन्द्र प्रधान
हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है?
(a) कान्हा टाइगर रिजर्व
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व
(c) बान्दीपुर टाइगर रिज़र्व
(d) मानस टाइगर रिज़र्व
उत्तर:- (b) पेरियार टाइगर रिजर्व
पेरियार टाइगर रिजर्व, दक्षिणी भारत के केरल के पहाड़ी पश्चिमी घाट में स्थित है.
सादो सोने की खदान को हाल ही में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया, यह किस देश में है?
(a) चीन
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जापान
(d) भारत
उत्तर:-(c) जापान
यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने हाल ही में जापान की सादो सोने की खदान (Sado gold mine) को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में पंजीकृत करने का निर्णय लिया.यह खदान उत्तरी जापान में निगाटा के तट पर एक द्वीप पर स्थित है.
इस ब्लॉग में आपको हमने अगस्त 2024 के महत्वपूर्ण करंट के बारे में बताया है जो की आपके आगामी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा .
0 टिप्पणियाँ