Last 3 Months Current Affairs 2024

 Last 6 Months Current Affairs 2024



इस आर्टिकल में हम आपसे जुलाई से नवम्बर 2024 माह के महत्वपूर्ण समसामयिक प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जो की कही न कही आपके परीक्षा के साथ साथ ज्ञानवर्धन का भी काम करेगा तो आयेया देखते है की वे कौन से करंट अफेयर्स है जो की महत्वपूर्ण है .

November 2024

विश्व का पहला हाई-एल्टीट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित- लेह

भारतीय नौसेना द्वारा 'पैन-इंडिया' तटीय रक्षा अभ्यास 'सी विजिल-24' का आयोजन कहां किया जा रहा है- मुंबई

हाल ही में चर्चा में रही सुखना झील किस शहर में है- चंडीगढ़

वर्ल्ड डायबिटीज डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 14 नवंबर

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आधारित उपन्यास ऑर्बिटल के लिए किसे बुकर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है- सामंथा हार्वे   

स्टेट ऑफ़ द क्लाइमेट रिपोर्ट 2024 हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी है- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)

नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किसने किया- पीयूष गोयल

हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का नया ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है- पंकज त्रिपाठी

18वां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा- भुवनेश्वर, ओडिशा 

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन कहां किया जा रहा है- बाकू (अज़रबैजान)

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पहली पूर्ण महिला बटालियन के निर्माण को मंजूरी दी है-सीआईएसएफ (CISF)

किस भारतीय शहर में रूसी बिजनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया- नई दिल्ली

हाल ही में विस्तारा एयरलाइन का विलय किसके साथ किया गया है- एयर इंडिया  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी- दरभंगा

हाल ही में 'गरुड़ शक्ति' एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया- इंडोनेशिया

शिगेरू इशिबा को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है- जापान

मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री कौन बने है- डॉ. नवीन रामगुलाम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ग्रीन एनर्जी के लिए किसके साथ समझौता किया है- टाटा पॉवर

इसरो ने अंतरिक्ष यान थर्मल रिसर्च सेंटर के लिए किसके साथ समझौता किया है- आईआईटी मद्रास

एडीबी ने उत्तराखंड जीवंतता सुधार परियोजना के लिए कितने मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है- 200 मिलियन डॉलर

भारत ने डब्ल्यूआईपीओ पेटेंट फाइलिंग 2023 में ग्लोबल लेवल पर कौनसा सा रैंक हासिल किया है- छठा

अंतरराष्ट्रीय प्राचीन कला महोत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली

किस देश के पर्यटन विभाग ने एक्टर सोनू सूद को पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- थाईलैंड

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है- तैय्यब इकराम

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 11 नवंबर

भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे शपथ ली है- जस्टिस संजीव खन्ना

किस देश ने उपयोगकर्ता डेटा के संग्रह पर मेटा पर लगभग 15 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है- दक्षिण कोरिया 

कन्नड़ शार्ट फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने किस कैटेगरी में ऑस्कर 2025 में स्थान हासिल किया- लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

एनटीपीसी और ओएनजीसी ने किस उद्देश्य से संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए साझेदारी की है- नवीकरणीय और नई ऊर्जा पहल के लिए

यूएस में 47वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प किस पार्टी के नेता है- रिपब्लिकन पार्टी

हाल ही में 'महासागर शिखर सम्मेलन' की मेजबानी किस देश ने की- भारत

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के तीसरे महानिदेशक के रूप में चुना गया-आशीष खन्ना

भारत का नया महावाणिज्य दूतावास उद्घाटन कहाँ किया गया - ऑस्ट्रेलिया

सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' भारत और किस देश के साथ होता है - वियतनाम

भारत-वियतनाम का 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स' कहाँ शुरू हुआ - अंबाला

विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किसने जीता- मंदीप जांगड़ा

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष किसे चुना गया है- भारत

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की वार्षिक बैठक का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली

स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में अतानु दास ने कौन सा पदक जीता- कांस्य

ड्यूमा बोको किस देश के राष्ट्रपति चुने गये है- बोत्सवाना

पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली

भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन किस स्थान पर लॉन्च किया गया है- लेह, लद्दाख

हाल ही में बिबेक देबरॉय का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे- अर्थशास्त्र

किसने हाल ही में रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभाला- राजेश कुमार सिंह

हाल ही में 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, आयुष्मान वय वंदना कार्ड का अनावरण किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी

October 2024

किस महिला फुटबॉलर ने 2024 में महिला बैलन डी'ओर अवार्ड जीता- ऐटाना बोनमती

बैलन डीओर 2024 मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता- रोड्री

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 29 अक्टूबर

RBI ने हाल ही में किसे ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बिज़नेस के लिए मंज़ूरी दे दी है- जियो फाइनेंशियल

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन है- स्मृति मंधाना

 हिमाचल प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया- बिलासपुर

नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया- अमित शाह

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए दो स्वदेशी गश्ती जहाजों के नाम क्या हैं- 'अदम्य' और अक्षर'

देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया- उत्तराखंड

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है- 79

किस बैंक को हाल ही में भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

बरदा वन्यजीव अभयारण्य का उद्घाटन किस राज्य में किया जा रहा है- गुजरात

भारत की पहली निजी सैन्य विमान फैट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया गया- गुजरात

अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा- तिराना 

किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में 'विशेष शिक्षा जोन' बनाये जाने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

हाल ही में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम क्लास ऑफ़ 2025 में किसे नामित किया गया- मारिया शारापोवा और बॉब और माइक ब्रायन  

एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है- सिंगापुर

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किस राज्य को सौर फोटोवोल्टिक सुविधा के लिए ऋण स्वीकृत किया है- असम

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है- एनवीडिया

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है-20 लाख 

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के कितने जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए दो रेलवे परियोजनाएं मंजूर की गई हैं- 8 जिले

हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है- 24 अक्टूबर

किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया- उर्मिला चौधरी

लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किसने की- आईआईटी गुवाहाटी

विश्व विकास सूचना दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 24 अक्टूबर

'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है- 19 से 25 अक्टूबर

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो को किसने लांच किया- ज्योतिरादित्य सिंधिया

हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?- वियतनाम

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक किस खिलाड़ी ने बनाया- चाड बोवेस

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया- मिस्र

किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- सऊदी अरब

BRICS शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है- रूस

 राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा- ग्लासगो

राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- पणजी

हाल ही में केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय उड़ान योजना को कितने वर्षों के लिए बढ़ा दिया है- 10 साल

BRICS शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- कजान (रूस)

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' को किस देश ने नाम दिया है- क़तर

BRICS शिखर सम्मेलन 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी 

राष्ट्रीय महिला आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- विजया किशोर राहतकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन है- कगिसो रबाडा

भारतीय सेना 'स्वावलंबन शक्ति अभ्यास' का आयोजन किस राज्य में कर रही है- उत्तर प्रदेश

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- अभ्युदय जिंदल

भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) ने कहां लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की- मनामा

किसे हाल ही में को JSW स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया- सौरव गांगुली

 गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस में ACO विश्व शतरंज चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता- गोल्ड

 हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में घोषित करने की तैयारी कर रहा है- उत्तराखंड

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण कितने बैंकों के साथ समझौता किया है- 10

हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किये है- विराट कोहली

आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता- विवान कपूर

भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गयी- तिरुवनंतपुरम

हाल ही में किसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया- रश्मिका मंदाना

हाल ही में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) किसे नियुक्त किया गया-प्रवीण वशिष्ठ 

दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार की मेजबानी किस देश ने की- भारत

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर के ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए- यूएसए

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री (CM) के रूप में किसे शपथ ली है- उमर अब्दुल्ला

विशाखापत्तनम में एनएसटीआई के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किसने किया- जयंत चौधरी

23वीं एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया- एस जयशंकर

आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल की गई भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं- नीतू डेविड

23वीं एससीओ बैठक की मेजबानी किस देश ने की- पाकिस्तान

हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है- भारतीय तटरक्षक बल

भारतीय नौसेना के नए जहाज 'समर्थक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- एलएंडटी शिपयार्ड

सितंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया- कामिंदु मेंडिस

सितंबर के लिए महिला ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसे मिला- टैमी ब्यूमोंट

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी

अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया- ''संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं''

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया- भारत

हरमनप्रीत कौर ने IWLF वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया- 76 किलोग्राम

ISSF जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा- भारत

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है- 14वां

किस संगठन को साल 2024 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- निहोन हिडानक्यो संगठन (Nihon Hidankyo) 

टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- नोएल टाटा

बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व- कैमूर

 किस राज्य पोस्टल सर्कल ने रतन टाटा के सम्मान में विशेष कवर जारी किया- बिहार

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है- आईआईटी दिल्ली

हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- राफेल नडाल

साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- हान कान्ग 

38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा- उत्तराखंड

एशियाई टेबल टेनिस महिला चैंपियनशिप 2024 का कांस्य पदक किस देश ने जीता- भारत

राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी- गुजरात

21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा- लाओस

पीएम मोदी ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का उद्घाटन कहां किया- मुंबई

19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है- लाओस

इस साल साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हान कान्ग किस देश की नागरिक है- दक्षिण कोरिया

साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से किसे सम्मानित किया गया- डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर

विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 09 अक्टूबर

इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया- जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन

 किसे हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है- सनथ जयसूर्या

साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को किस खोज के लिए सम्मानित किया गया- ईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज

पीएम मोदी ने किस राज्य में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया?- महाराष्ट्र

बीसीसीआई ने किसे अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- शरद कुमार

आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2024 अपना दूसरा स्वर्ण किसने जीता- दिव्यांशी

हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए 'निजुत मोइना' योजना शुरू की- असम

भारत की पहली सरकार द्वारा वित्त पोषित मल्टीमॉडल एआई पहल कौन सी है- भारतजेन (BharatGen)

एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ- कजाकिस्तान

भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है- 'क्रूज़ भारत मिशन'

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं है- वाइस एडमिरल आरती सरीन

NATO के नए प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है- मार्क रूट

वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम को हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया- दुबई

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहां किया जा रहा- यूएई

पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की- झारखंड

नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है- तेलंगाना

पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया- असम

आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता- दिव्यांशी

September 2024

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 30 सितंबर

टेस्ट क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर कौन है- रवींद्र जडेजा

वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता- गुलवीर सिंह

किस अभिनेता को हाल ही में दादासाहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया- मिथुन चक्रवर्ती

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता- शाहरुख़ ख़ान

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड किसने जीता- रानी मुखर्जी

परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को हाल ही में किसने लांच किया- पीएम नरेंद्र मोदी

शिगेरु इशिबा को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है- जापान

परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को किन शहरों में लांच किया गया है- पुणे, दिल्ली और कोलकाता 

किस केन्द्रीय मंत्री ने वेब पोर्टल "परिधि 24x25" और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया- गिरिराज सिंह

भारत की नई एयरलाइन कौन सी है जिसे विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिली है- शंख एयर

हाल ही में खबरों में रही नगर वन योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

ऑस्कर्स 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर कौनसी फिल्म चुनी गई- 'लापता लेडीज़'

भारत ने 45वें फिडे चेस ओलंपियाड में कौन सा पदक जीता- स्वर्ण

साल 2025 में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन कहां किया जायेगा- जयपुर

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- अनुरा कुमारा दिसानायके  

किस अभिनेता को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे शानदार अभिनेता के रूप में मान्यता दी गई- चिरंजीवी   

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल किसने जीता- ध्रुवी पटेल

जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कौनसा पदक जीता- कांस्य

राष्ट्रमंडल खेल 2026 का आयोजन कहां किया जायेगा- ग्लासगो

ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली

जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024का आयोजन कहां किया जा रहा है- लियोन, स्पेन


इस ब्लॉग में आपको हमने जून 2024 के महत्वपूर्ण करंट के बारे में बताया है जो की आपके आगामी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ